छत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

थाना उतई व चैकी मचांदूर से टीम बनाकर, दबिष देकर घेराबंदी आरोपी के घर

छत्तीसगढ़ / दिनांक 07.04.2022 को प्रार्थिया ने थाना उतई उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06.04.2022 को करीबन 05.00 बजे शाम को प्रार्थिया की बडी बेटी घर से निकली l प्रार्थिया बाहर निकलकर देखी तो गांव के पुकेश्वर उर्फ आकाश ले जा रहा था जिसे पुकेश्वर के द्वारा लडकी को लेकर भाग गया  l

उक्त व्यक्ति के द्वारा माॅ बाप के वैध संरक्षण से जबरदस्ती शादी करने का प्रलोभन देकर घर के बाहर से भगाकर अपहरण कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 137/2022 धारा 363, 366 भादवि 12 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर को अवगत कराते हुये मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में हमराह स्टाफ रवाना होकर ।

प्रकरण के आरोपी पुकेश्वर उर्फ आकाश पिता स्व. कन्हैया लाल उम्र 25 साल चैकी मचांदूर थाना उतई जिला दुर्ग को उसके घर ग्राम कातरो में दबिश देकर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध कबुल करने से दिनांक 07.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, सउनि मनमोहन साहू, आरक्षक नारायण ठाकुर, चुम्मन हरि नेताम, मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button