छत्तीसगढ़भिलाई

स्थानीय साहू समाज देवबलोदा के तत्वधान में मां कर्मा जयंती, भवन लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं आदर्श विवाह का हुआ आयोजन

भिलाई / स्थानीय साहू समाज देवबलोदा के तत्वधान में मां कर्मा जयंती, भवन लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं आदर्श विवाह का आयोजन हुआ। महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर गांव का भ्रमण किया गया। पश्चात मां कर्मा की आरती की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय जगतगुरु रूद्र कुमार जी (कैबिनेट मंत्री, छ. ग. शासन) थे तथा अध्यक्षता, चंद्रभूषण साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ भिलाई-चरोदा) ने किया।

विशिष्ट अतिथि- निगम सभापति, कृष्णा चंद्राकर, प्रेम लाल साहू( महामंत्री-जिला साहू संघ दुर्ग), डॉ विशाल चंद्राकर(सदस्य-राष्ट्रीय किसान संघ), निगम के पूर्व सभापति-विजय जैन थे। विशेष अतिथि के रूप में एल्डरमैन-संजय साहू, रामकुमार साहू (जिला संगठन सचिव) पार्षद-ललित यादव, पार्षद-श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी, पार्षद-रविंद्र हरपाल उपस्थित थे।

इकाई अध्यक्ष-रोहित साहू के द्वारा स्वागत भाषण पश्चात बच्चों का गीत संगीत डांस प्रस्तुत किया गया, साथ ही छात्राओं को सम्मान बुजुर्गों का सम्मान वर-वधु को आशीर्वाद अतिथियों द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि-जगतगुरु रूद्र कुमार द्वारा साहू समाज का प्रशंशा करते हुए

कहा कि आदर्श विवाह को स्थानीय साहू देवबलोदा का ऐतिहासिक पहल बताते हुए, समाज के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपए मंगल भवन के लिए घोषणा की गई। संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम राघव म्यूजिकल ग्रुप धमतरी संतोष साहू द्वारा दिया गया, जिसमें ग्रामीण जनों ने लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष -रोहित साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी साहू, गणेश राम साहू, देवराज साहू, खुमान साहू, टी के साहू, भुवन साहू, पन्ना साहू, तीजू राम साहू, डी के साहू, उमेश साहू, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, फिरता राम साहू, पितांबर साहू, केजऊ राम साहू, दीनबंधु साहू, मंथीर साहू, दीपक साहू, अंगद राम साहू, विनोद कुमार साहू, श्रीमती लीला साहू, गोपाल साहू, भूषण साहू मनोज कुमार साहू भीषम साहू एवं समस्त साहू परिवार उपस्थित रहे साहू समाज द्वारा जगतगुरु रूद्र कुमार जी का आभार प्रकट किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button