chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

महापौर नीरज पाल के निर्देश के बाद एयर वाल्व पुनः लगाया गया, पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ,12 घंटे की रतजगा कर टीम ने की मेहनत मिली सफलता

एयर वाल्व छतिग्रस्त होते ही रात में लग गई थी टीम, महापौर एवं आयुक्त रात में भी लेते रहे वस्तुस्थिति का जायजा

भिलाई नगर/ एयर वाल्व विगत रात्रि को क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उच्च स्तरीय जलागार की टंकियों की सप्लाई में बाधा उत्पन्न हुई थी। जिससे निगम के पांच क्षेत्र प्रभावित हुए थे। वाल्व छतिग्रस्त होने की सूचना को महापौर नीरज पाल ने त्वरित संज्ञान में लिया था और विभागीय अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र एयर वाल्व लगाने के कार्य को करने कहा था।

वहीं निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने रात्रि में मौके पर पहुंचकर तकनीक टीम को एयर वाल्व लगाने एवं आवश्यक संसाधनों को जुटाकर तत्काल कार्य करने की जिम्मेदारी दी थी। जल विभाग की टीम ने रात में ही कार्य प्रारंभ कर दिया था, सबसे बड़ा टास्क था पाइपलाइन से पानी निकासी का। क्योंकि इसके बिना एयर वाल्व लगाना संभव नहीं था।

पाइप लाइन से बची हुई पानी निकालने का कार्य रात में प्रारंभ करते हुए रात भर मौके पर जल कार्य विभाग की टीम कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव एवं उप अभियंता बसंत साहू के नेतृत्व में कार्य करती रही। इस दौरान रात्रि में भी महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे तकनीकी टीम के लगातार संपर्क में रहे और पल-पल का जायजा लेते रहे।

पाइप लाइन से पानी निकासी के बाद एयर वाल्व लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया तथा तड़के 6:00 बजे सफलता प्राप्त हुई और कार्य पूर्ण हो गया। तकरीबन 7:30 बजे टेस्टिंग प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए पानी सप्लाई टंकियों को देना प्रारंभ कर दिया गया है। चूकि टंकियों में पानी भरने में निर्धारित समय की आवश्यकता होती है जैसे ही टंकियां भरती जाएंगी वैसे ही घरों से नल खुलना प्रारंभ हो जाएगा।

जिन टंकियों और क्षेत्रों में पानी सप्लाई आज सुबह प्रभावित हुई है उन क्षेत्रों और टंकियों में पानी सप्लाई को प्राथमिकता दी जाएगी तथा उन्हें पहले भरने का काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छावनी, वैशाली नगर, चंद्रा मौर्या, मदर टैरेसा नगर एवं खुर्सीपार के क्षेत्रों में एयर वाल्व क्षतिग्रस्त होने के कारण जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुआ है।

परंतु महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे की निरंतर मॉनिटरिंग से रात भर की मेहनत कर जल कार्य विभाग की टीम ने एयर वाल्व लगाने का कार्य पूर्ण कर जल व्यवस्था पुनः बहाल कर दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button