दिल्ली मे फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 126 नए मरीज; एक फीसदी के ऊपर पहुंची संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना के 126 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 120 रही। जबकि कोरोना से मौत का एक मामला सामने आया। कोरोना संक्रमण की जांच दर चार अप्रैल से लगातार एक फीसदी से ऊपर बनी हुई है।
बुधवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11241 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 7124 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 4117 लोगों की जांच हुई।
कोरोना संक्रमण की जांच दर 1.12 फीसदी रही। कोरोना को लेकर अब तक 37446860 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 353 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 39 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 25 संदिग्ध मरीज है।
कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या पांच है। आईसीयू में एक मरीज और वेंटिलेटर पर भी एक मरीज भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 9706 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2662 रह गई है।
कोरोना के कुल 1865620 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1838972 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण 4.98 फीसदी है। साथ ही 26155 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.4 फीसदी है। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 493 है।
18 हजार से अधिक लगी वैक्सीन डोज
बीते 24 घंटे में 18266 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 4949 और दूसरी डोज वालों की संख्या 10307 रही। जबकि 3010 ने बीते 24 घंटे में प्रिकोशन डोज ली।
वहीं अभी तक 15-17 वर्ष आयु के किशोरों को 1731845 वैक्सीन की डोज और बुजुर्गों में 494149 को प्रिकोशन (बूस्टर) डोज लगी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com