टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। मात्र 3 साल पहले जिसने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे, आज वह 66.39 लाख हो गए होंगे। इन 3 वर्षों में टीटीएमएल ने 6539.34 फीसद का रिटर्न दिया है।
एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक भी मालामाल
वहीं इसमें एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। एक साल में इस टेलीकॉम कंपनी टीटीएमएल ने 1451 फीसद का रिटर्न दिया है।
यानी एक साल पहले जिसने भी एक लाख रुपये इसमें लगाए होंगे, उसका एक लाख 15 लाख 51000 रुपये हो गया होगा। बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था।
आठ मार्च को यह स्टॉक 93.40 रुपये पर आ गया था और आज अपर सर्किट (5.00%) के साथ एनएसई पर 202.50 रुपये पर है। बता दें यह स्टॉक 290.15 रुपये से 93.40 रुपये तक लुढ़कने के बाद पिछले कई सत्रों से अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है।
मायूसी के बाद मुस्कान
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक करीब एक महीने पहले तक मायूस थे। कंपनी का तिमाही परिणाम आने के बाद इस स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लगता रहा।
बता दें टाटा टेलीसर्विसेज लि. ने समयोजित सकल राजस्व बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने के निर्णय के बाद यह स्टॉक बुरी तरह गिरा।इसके बाद कंपनी ने अपने इस निर्णय को रद्द कर दिया तो शेयर कुछ दिन उछला,
लेकिन कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की खबर आने के बाद से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लगने लगा। एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com