chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

दो दिन शटडाउन से जुड़े टंकी में टेस्टिंग पानी भरने का काम हुआ शुरू जल्दी ही इससे सप्लाई होगा पानी…

वाटर सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया: डोर टू डोर वाटर सप्लाई का ऑडिट होगा

वाटर सप्लाई की समस्या को 24 घण्टे में निपटाने के स्ट्रिक्ट निर्देश:कंट्रोल रूम न0 07882210838 में संपर्क किया जा सकता है:

ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आवश्यक संसाधनों के साथ फील्ड पर अलर्ट रहना जरूरी :

दुर्ग / नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने डाटा सेंटर कॉन्फ्रेंस हॉल में पेयजल के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने अधिकारी जो पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने मैदानी स्तर पर है उनकी बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया।

निगमायुक्त हरेश मंडावी ने पेयजल व्यवस्था वार्डों में सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को वाटर सप्लाई की समस्या को 24 घंटे में निपटाने के स्ट्रिक्ट निर्देश ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए दिए।

निगम आयुक्त श्री मंडावी ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पेयजल को लेकर ना हो इसलिए वाटर सप्लाई के लिए  कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 07882210838 निगम में बनाया गया है

जिसमे 24 घंटे 3 शिप्टो में ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की पेयजल की समस्या के लिए  उपरोक्त नंबर से संपर्क कर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।

आयुक्त हरेश मंडावी लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की मानिटरिंग कर रहे हैं और फील्ड पर जाकर कार्यों को देख रहे हैं। ऐसे इलाके जिनमें पानी की समस्या थी उन इलाकों में बेहतर समस्याओं का समाधान किया गया है।

पाइपलाइन एवं इंटरकनेक्शन का कार्य भी ऐसे स्थानों पर किया गया है जहां पानी की समस्या थी।  पेयजल के लिए गए बैठक में आयुक्त ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आवश्यक संसाधनों के साथ फील्ड पर अलर्ट रहना जरूरी है।

शिकायतों का त्वरित समाधान हो और नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो।बैठक में सहायक अभियंता आर.के.जैन,उपअभियंता राजेन्द्र ढाबाले, उपअभियंता  भीमराव,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर आदि मौजूद थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button