chhattisgarhCrimeछत्तीसगढ़जुर्मदुर्गभिलाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर नशे के कारोबारियों पर की गई कार्यवाही…

थाना जामुल पुलिस की कार्यवाही ।

▪️ आरोपी के कब्जे से तकरीबन 2000 से ज्यादा की नशीली टेबलेट किया गया जप्त |

▪️ नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

आरोपी :

1 राहुल श्रीवास्तव पिता शंकर कुमार श्रीवास्तव 32 वर्ष निवासी कैंप 2 पावर हाउस भिलाई।
2. शैलभ शर्मा पिता लक्ष्मी कुमार शर्मा 45 वर्ष निवासी मुकुट नगर , दुर्ग।

जप्त मादक पदार्थ : तकरीबन 2012 नशीले टेबलेट ।

विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा ( भा.पु.से. ) के मार्गदर्शन में जिले में में अवैध नशा कारोबारियों एवं नशे के सौदागरों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में मुखबीर से अवैध नशीली गोलियों की खरीदी बिक्री की सूचना थाना जामुल पुलिस को प्राप्त हुई थी । सूचना के तस्दीकी पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा ,

अति . पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक गौरव पांडे ,

के द्वारा दिनांक 04.04.2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर बोगदापुलिया जामुल के पास नशील दवाइयों को बिक्री हेतु खड़े है की सूचना पर तस्दीक कार्यवाही दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

आरोपियों के कब्जे से अल्फाजोलम डिटीक्लोमीन नामक दवाई कुल 2012 नग बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 08/22 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button