व्यापार

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज भी कोई राहत नहीं, पटना से मुंबई तक डीजल भी 100 के पार

Petrol Diesel Price Today 5 April: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और आज भी कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली से पटना तक आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम 80-80 पैसे बढ़ा दी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो सप्ताह में 13वीं बढ़ोतरी है। अब देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं, डीजल भी शतक लगा रहा है

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब  104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल का दाम भी 95.07 रुपये से बढ़कर 95.87  रुपये प्रति लीटर हो गया है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 106.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 122.05 रुपये प्रति लीटर है।

यह वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से 13वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार माह तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर इस दौरान पेट्रोल 9.20 रुपये लीटर महंगा हुआ है। श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है। झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना औरर आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है।

देखें किस शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 122.05 104.53
मुंबई 199.67 103.92
भोपाल 117.27 100.34
जयपुर 117.15 100.11
रांची 107.89 101.18
पटना 115.4 100.26
चेन्नई 110.09 100.18
बेंगलुरु 110.25 94.01
कोलकाता 114.28 99.02
दिल्ली 104.61 95.87
आगरा 104.23 95.78
लखनऊ 104.45 96.03
अहमदाबाद 104.28 98.6
चंडीगढ़ 103.96 80.09
पोर्ट ब्लेयर 90.72 85.09

स्रोत: IOC

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button