डायल 112 में तैनात जवान व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लोगों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार कराया ।
डायल 112 के आरक्षक नासिर बक्ख , थाना पुलगांव एवं डॉयल 112 के चालक पंकज कुमार निर्मलकर इवेंट नम्बर 36 से वापस अपने प्वाइंट पर जा रहे थे , कि शिवनाथ नदी महमरा घाट पर एक अज्ञात लड़की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष नदी में डूब रही थी , जिसे स्थानीय नहा रहे कुछ लोगों की मदद से नदी से बाहर निकालकर अपने 112 में डालकर उसे उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल , दुर्ग लाया गया , जो बेहोशी की हालत में थी ।
जिला अस्पताल दुर्ग में डाक्टर व्दारा युवती का उपचार किया गया । उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग श्री बी . एन . मीणा के व्दारा आरक्षक नासिर बक्स की प्रशंसा किया गया एवं भविष्य में इसी प्रकार का अच्छे कार्य विभाग के अन्य जवानों से भी किये जाने की बात कही ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com