छत्तीसगढ़भिलाई

खुर्सीपार श्रीराम चौक से भगवामय भिलाई: 2100 दीये जलाकर लिखा गया जय श्रीराम, 11000 लोगों ने लिया भोग, दया सिंह के नेतृत्व में हुए आयोजन में गूंजते रहे जय श्रीराम के जयकारे

– बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने कराया खुर्सीपार श्रीराम चौक में भव्य आयोजन

– भिलाई निगम की महिला पार्षदों की भूमिका रही महत्वपूर्ण

भिलाई। आज श्रीराम चौक खुर्सीपार से पूरा भिलाई भगवामय हो गया। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से भव्य आयोजन कराया गया। हिंदू नववर्ष व नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा-अर्चना की गई। पूरे चौक में भगवा झंडें लगाए गए। सुमधुर गीत-संगीत के बीच ये भव्य आयोजन हुआ।

आयोजक बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, पूरा भिलाई भगवामय हो गया है। आयोजन में 11000 लोगों को प्रसादी वितरण किया गया। हलवा प्रसादी के रूप में दिया गया। 2100 दीपक से जय श्रीराम लिखा गया। आज दिवाली जैसा माहौल था।

इस कार्यक्रम में भिलाई निगम की महिला पार्षदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चूंकि, माता स्वरूप महिला पार्षदों ने आयोजन की सराहना की और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य करने की बात कही है।

इस दौरान भिलाई निगम की पार्षद वीणा चंद्राकर, स्मिता दोड़के, लक्ष्मी दिवाकर, गिरीजा बंछोर, शकुंतला साहू, ईश्वरी नेताम मौजूद रहीं। कार्यक्रम में भिलाई निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, श्यामसुंदर राव, विनोद चेलक समेत अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल में भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला। वहीं मर्यादापुरुषोत्तम को भी हलवा का भोग लगाकर महाभोग की शुरुआत की गई। मां दुर्गा के 108 नाम का जप एक श्रद्धालु द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button