Crimeजुर्मदेश

10 वीं के छात्र ने बनाया शिक्षिका का आपत्तिजनक वीडियो, शौचालय में छिपाकर रखा था मोबाइल

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक 16 साल के लड़के पर ट्यूशन पढ़ाने आने वाली 56 साल की शिक्षिका का शौचालय का इस्तेमाल करते समय कथित तौर पर वीडियो बनाने की वजह से मामला दर्ज किया गया है. लड़का दसवीं कक्षा का छात्र है. उसने शौचालय में विडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक मोबाइल फोन छुपाकर रखा था.

यह मामला अलंकार पुलिस (Alankar police) ने दर्ज किया है. घटना मार्च महीने की है. महिला ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिक्षिका जब उसे पढ़ाती थीं तब भी वह चुपके से उनका वीडियो बनाता था. इसके पहले भी कई बार उसने बिना सहमति के उनका वीडियो बनाया था.

पुलिस ने बताया की शिक्षिका पिछले पांच सालों से छात्र को घर जाकर होम ट्यूशन पढ़ाती थीं. इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 66E में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर संगीता पाटिल कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि छात्र का फोन बरामद कर लिया गया है और उसमें एक आपत्तिजनक वीडियो मिला है. छात्र की बोर्ड परीक्षा चल रही है इस वजह से अभी कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन हमने उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button