छत्तीसगढ़दुर्ग

थाना छावनी पुलिस द्वारा पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

▪️ नव पदस्थ प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ( भापुसे . ) के नेतृत्व में छावनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

▪️ 06 आरोपी गिरफ्तार, ₹16,000 नगद एवं 60000 रुपए से ज्यादा की सट्टा पट्टी जप्त।

▪️ आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं अन्य प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत की जा रही है कार्यवाही।

दुर्ग / जिले में हो रहे अवैध कारोबार एवं जुआं, सट्टा पर सतत कार्यवाही करते हुये नकेल कसने के आदेश को जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन मीणा भा.पु.से. के द्वारा दिये गये निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु ।

आई पी एस वैभव बैंकर ( भापुसे . ) के नेतृत्व में थाना छावनी की टीम के साथ थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध रूप से सट्टा के कारोबार की सूचना पर विशेष टीम के साथ घेराबंदी कर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास 06 खाईवालो को सट्टा पट्टी गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 60,000 से अधिक की सट्टा पट्टी तथा नगद रकम 16,000 रुपये , बरामद किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार कर 4क जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत अग्रीम कार्यवाही की जाती है ।

आरोपी का विवरण –

1. संजय कुमार , खुर्सीपार
2. विनोद सिंह , कैंप 2 भिलाई
3. मो० तोफीक, कैंप 2 भिलाई
4.जीवीत कुमार, खुर्सीपार।
5. सागर जयसवाल , कैंप 2 भिलाई
6. आरके नरेंद्र, खुर्सीपार।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button