कोरोनाछत्तीसगढ़देश-दुनियाभिलाई
बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिती व्दारा 42 लोगों को मिली यह मदद…

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति लगातार असहायों की सेवा में यथासंभव तत्पर है।

इसी क्रम में रविवार को 42 लोगों को एक माह का राशन रिक्शा-ठेला चलाने वालों एवं विकलांगो को जोन 2 खुर्शीपार दुर्गा मैदान में दिया गया।

सेवा देने वाले मे दया सिंह के साथ विजेन्द्र मिश्रा, विवेक कौशल, विनोद गुप्ता, नन्दू गुप्ता, प्रमोद सिंह, कमलेश यादव, राकेश प्रशाद और आनन्द सिंह रहे।