Crimeजुर्मदुर्ग

दुर्ग पुलिस की आनलाईन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही : लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार

▪️ आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया गया ।

▪️ आनलाईन जुआ खिलाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार |

▪️ आनलाईन क्रिकेट मैचो हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग , कव्डडी खेलो में आनलाईन लगाया जाता था लाखो रूपये का दांव ।

▪️ लगभग 25 लाख रूपये से अधिक का लेन – देन का हिसाब किताब करना पाया गया ।

▪️ आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 12500 रूपये 02 नग लेपटाप , 10 नग मोबाईल फोन , 15 नग विभिन्न बैंको 30 के पासबुक , 61 नग डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंको के 39 नग चेक बुक कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त ।

▪️ जप्त 61 नग डेबिट / क्रेडिट कार्डो के बैंको से जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रहीं है ।

▪️ विभिन्न बैंक खातो का सीज की कार्यवाही किया जा रही है ।

▪️ इस तरह के आनलाईन सटूटे / जुआ पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी ।

दुर्ग / बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) दुर्ग एवं जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पु. से . ) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग , नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक कार्डम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में में जुआ, सट्टा आनलाईन आईपीएल क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में थाना प्रभारी मोहन नगर जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से सट्टे बाजों पर धर पकड़ की कार्यवाही हेतु दिनांक 31/03/2022 को थाना से टीम बनाकर प्राप्त मुखबिरी की सूचना घटना स्थल किराये का मकान स्ट्रीट नंबर 01 पुष्पक नगर में रैड कार्यवाही किया गया ।

घटना स्थल में आरोपी 1. आलोक सिंह राजपूत 2. खडग सिंह राजपूत 3. रामप्रवेश साहू द्वारा कमरे में लेपटाप सेटअप तैयार कर आनलाईन क्रिकेट मैच में हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग, कबडडी खेलो में आनलाईन आईडी बनाकर उसमें पैसा प्राप्त कर उसके बदले सट्टा खेलने वालों का रकम अदान प्रदान कर सट्टा

खिलवाना एवं आरोपी अभिषेक व पिन्टू अन्य के द्वारा उन्हें आनलाईन आईडी उपलब्ध कराकर रूपये पैसों का ट्रांसफर कर आनलाईन बैंकिंग के माध्यम से क्रिकेट व अन्य खेलो में सट्टा का काम करना बताये है आरोपियों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों जिसमें 01 नग ASUS कंपनी का सिल्चर कलर का लेपटाप

एवं 01 नग HP कंपनी का सिल्वर कलर का लेपटाप , 02 नग लेपटाप का चार्जर , 01 नग इन्टरनेट राऊटर 10 नग अलग अलग कंपनियों के मोबाईल फोन जिसमें 01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाईल , 01 नग विवो कंपनी का स्मार्ट फोन 02 नग वन प्लस कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 04 नग रियलमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन

01 नग रेडमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 01 नमः एप्पल कंपनी का स्मार्ट फोन , विभिन्न बैंको के पासबुक अलग अलग खाता धारको के नाम से 15 नग , विभिन्न बैंको के क्रेडिट / डेबिट कार्ड अलग अलग कार्ड धारकों के नाम से 61 नग विभिन्न बैंकों के चेक बुक अलग अलग चेक बुक धारको के नाम से 39 नग एवं नगदी रकम् 16,500 रूपये तथा आन लाईन नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम अदान प्रदान कर कुल 25 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन होने संबंधित स्टेटमेंट लेपटाप में प्राप्त हुआ है ।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा , थाना प्रभारी वैशाली नगर प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र श्रीवास्व सउनि प्रमोद सिंह , आरक्षक मनीप अग्निहोत्री प्रशांत पाटनकर नवीन यादव , अमर सिंह , देब्रवत सिंह एवं सायबर सेल की विशेष भूमिका रहीं ।

1. आलोक सिंह राजपूत पिता सुदर्शन सिंह राजपूत उम्र 32 साल साकिन पुष्पक नगर सतगुरू कार के पास दुर्ग

2. खडग सिंह राजपूत पिता कमलेश सिंह राजपूत उम्र 29 साल साकिन सूर्या नगर टाटा लाईन केम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
3. रामप्रवेश साहू पिता देवानंद साहू उम्र 22 साल साकिन कान्ट्रेक्टर कालोनी शासकीय अस्पताल सुपेला के पीछे भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button