businessव्यापार

Petrol-Diesel Price : आज भी लगभग 1 रुपये ज्यादा महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, 10 दिनों में नौवीं बढ़ोतरी

Fuel Price Today : तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

नई दिल्ली:  Petrol-Diesel Price Today : देशभर में गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में आज तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल 116.72 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.

चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की तेजी आई है, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर चल रही है.

कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की वृद्धि देखी है. यहां पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 101.81 93.07
कोलकाता 111.35 96.22
मुंबई 116.72 100.94
चेन्नई 107.45 97.52
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से https://iocl.com/petrol-diesel-price मिल जाएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button