
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई के आज बजट बैठक में बजट चर्चाओं के दौरान बहुत शोरगुल रहा। उल्लेखनीय है कि बजट मीटिंग हॉल में घुसते समय जैसा कि प्रावधान है कि बजट पढ़ने के बाद सभी को बजट की पत्रिका मिलनी चाहिए और बजट पत्रिका नहीं बांटी गई,
इस बात पर सभी प्रेस वालों ने सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल आए उसके बाद उन को समझाने के लिए पार्षद रिकेश सेन ने बात की किंतु प्रेस वाले नहीं माने उसके बाद स्वयं महापौर प्रेस वालों को मनाने आए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com