देश-दुनिया

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले डरे इमरान खान, पार्टी सांसदों को व्हिप जारी करके दिया ये आदेश

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में होने वाली वोटिंग के दिन अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ के सदस्यों को मौजूद नहीं रहने का निर्देश दिया है. इसे लेकर उन्होंने व्हिप जारी किया और लेटर के जरिए पार्टी सांसदों को यह निर्देश दिया.

इमरान खान द्वारा लिखे गए लेटर में कहा गया कि, पाकिस्तान के माननीय प्रधान मंत्री के खिलाफ नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने के निर्देश -असेंबली में पीटीआई सदस्यों के लिए क्या करें और क्या न करें से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई और इन निर्देशों का कड़ाई पालन करने का आदेश दिया है.

“पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसदीय दल के सभी सदस्य मतदान से दूर रहेंगे. उस तारीख को नेशनल असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे.”

“पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का कोई भी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के समय और उस दिन में सदन में उपस्थित नहीं होगा या खुद को उपलब्ध नहीं कराएगा. इस प्रस्ताव पर बहस के दौरान अधिकृत नामित संसदीय सदस्य पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से बोलेंगे.

इस लेटर में आगे कहा गया कि, “सभी सदस्यों को इन निर्देशों का पूर्ण भावना से पालन करना होगा और पाकिस्तान के संविधान, 1973 के अनुच्छेद 63-A के प्रावधान के पीछे की मंशा को ध्यान में रखना जरूरी है.

इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ अविश्वास लेकर आए हैं. शरीफ पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई भी हैं. अपनी सरकार को गिरने से बचाने के लिए इमरान खान को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में से 172 सदस्यों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए.

लेकिन सरकार के सहयोगियों के विपक्ष के साथ जाने की वजह से इमरान खान की सरकार अल्पमत में है. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है. अब इस प्रस्ताव पर गुरुवार को बहस शुरू होगी और 7 दिन के अंदर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button