sportsखेल

IPL 2022: पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, RCB की टीम 200 रन बनाकर भी हारी

मुंबई. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में जीत के साथ खाता खोला है. टीम ने एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. टूर्नामेंट के एक मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मौजूदा सीजन में पहली बार किसी टीम ने 200 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं मिली.

कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 88 रन की आक्रामक पारी खेली. जवाब में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे दोनों ने 43-43 रन बनाए. केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स भी अपने-अपने मैच जीत चुके हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 71 रन जोड़े. मयंक 24 गेंद पर 32 रन बनाकर लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 2 चौका और 2 छक्का लगाया. इसके बाद धवन 29 गेंद पर 43 रन बनाकर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 5 चौका और एक छक्का लगाया.

भानुका ने खेली आक्रामक पारी

नंबर-3 पर उतरे भानुका राजपक्षे ने आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 22 गेंद पर 43 रन बनाए. स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा. 2 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउट किया. इसके बाद उतरे राज अंगद बावा को सिराज ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू किया. इस तरह से स्कोर 4 विकेट पर 139 रन हो गया.

लिविंगस्टोन भी अच्छी पारी खेलकर लौटे

लियाम लिविंगस्टोन ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 10 गेंद पर 19 रन बनाए और 2 छक्के जड़े. उन्हें तेज गेंदबाज आकाश दीप ने आउट किया. टीम ने 5वां विकेट 156 रन के स्कोर पर गंवाया. अब 31 गेंद पर 50 रन बनाने थे. इसके बाद शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने टीम को संभाला. शाहरुख 20 गेंद पर 24 और स्मिथ 8 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ ने 18वें ओवर में सिराज की गेंद पर 3 छक्के और एक चौका जड़ा.

डुप्लेसी-कोहली की शतकीय साझेदारी

इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. अनुज 20 गेंद पर 21 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद प्लेसिस और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की बड़ी साझेदारी करके स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. प्लेसिस 57 गेंद पर 88 रन बनाकर आउट हुए. 3 चौका और 7 छक्का लगाया. 54 रन बाउंड्री से बनाए.

चौथे नंबर पर उतरे दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 30 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. कोहली 29 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक चौका और 2 छक्का लगाया. पंजाब ने 23 रन अतिरिक्त के रूप में भी दिए.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button