कोरोनाछत्तीसगढ़भिलाईव्यापार

नियमों की अवहेलना पर मिला यह दंड…

भिलाई – जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान व्यवसाय करने वालों के लिए समय निर्धारित किया गया है जिसका कई लोग उल्लंघन कर रहे है। कहीं देर शाम तक सामान दिया जा रहा है, तो कहीं शटर बंद करके निर्धारित समय के बाद चोरी छुपे सामान दे रहे है।

नियमों की अवहेलना पर मिला यह दंड...

लाॅकडाउन में ऐसे कृत्य करने वालों की शिकायत मिलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है और अर्थदण्ड वसूल रहे है। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने निगम की मोबाइल टीम निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम आज सुबह इंडस्ट्रीयल एरिया के स्पर्श ऑटोमोबाइल पहुंची जहां तय समय से पहले ही दुकान खोलकर कर्मचारियों की उपस्थिति और वाहनों की सर्विसिंग और वाहन मरम्मत से संबंधित कार्य करते हुए पाए जाने पर 26000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

नियमों की अवहेलना पर मिला यह दंड...

कुछ दुकानों पर भीड़ पाया गया उन पर कार्यवाही करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यवसाय करने की समझाईश दी गई तथा 5 लोगों से 1700 रूपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही किए। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए लाॅकडाउन में आमजन के जरूरतों तथा व्यापार वर्ग को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन में नियमों के साथ व्यवसाय करने की अनुमति दी है! लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है। भिलाई निगम क्षेत्र में जहां भी नियमों की अवहेलना की शिकायत मिल रही है निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। इंडस्ट्रीयल एरिया के स्पर्श ऑटोमोबाइल पहुंचे जहां पर सुबह से वाहनों की सर्विसिंग एवं मरम्मत से संबंधित कार्य करते हुए पाया गया और कई कर्मचारी बिना मास्क के उपस्थित थे, जबकि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहन मरम्मत से संबंधित दुकान प्रातः 11 बजे से खुलना है, लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन के तहत निगम की टीम ने स्पर्श ऑटोमोबाइल पर 26 हजार रूपए का जुर्माना वसूलते हुए दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी। इसी प्रकार कुछ क्षेत्रों में जिन दुकानों को निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को नहीं खोलना था वे भी दुकान संचालन करते हुए पाए गए उनसे दुकान बंद कराकर अर्थदण्ड वसूला गया। शाम के समय निरीक्षण के दौरान मोबाइल टीम आकाशगंगा, पाॅवर हाउस सब्जी मंडी का निरीक्षण किए टीम गौरवपथ पहुंची जहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में ठेले में फल, सब्जी बेच रहे थे, जिन्हें वहां से हटाया गया। मोबाइल टीम ने निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले अग्रसेन चौक के रिंकू से 200 रूपए, माॅडल टाउन के सुभाष से 500 रूपए, स्पर्श ऑटोमोबाइल से 26000 रूपए, हाउसिंग बोर्ड के जितेन्द्र सिंह से 500 रूपए, सेक्टर 06 के दिलीप से 500 रूपए सहित 6 लोगों से 27700 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, संजय वर्मा, बालकृष्ण नायडू एवं दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल के साथ टीम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
संलग्न फोटो जनसम्पर्क अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button