670 रुपए के पार जाएगा SBI का शेयर, अभी खरीदा तो होगा जबरदस्त फायदा…

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) लगातार अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर रहा है और इसके रिटर्न रेशियो में भी सुधार हो रहा है। इस वजह से बैंक के शेयर का भाव 670 रुपए के पार जाने वाला है। ये अनुमान ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लगाया है।
क्या है अनुमान: मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में एसबीआई के लिए टारगेट प्राइस 675 रुपए रखते हुए बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। ये मौजूदा स्तर से लगभग 40 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है। आपको बता दें कि एसबीआई के शेयरों में एक साल की अवधि में लगभग 37 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि 2022 में अब तक 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अभी क्या है भाव: वर्तमान में बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 490 रुपए के करीब है। एक दिन पहले के मुकाबले 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी है। वर्तमान भाव के आधार पर 185 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 4,36,279.63 करोड़ रुपए है।
क्या कहना है ब्रोकरेज का: बैंक प्रबंधन का ध्यान एक मजबूत ऋण पोर्टफोलियो के निर्माण पर रहा है, जिससे परिचालन प्रदर्शन में निरंतर बदलाव आया है। पिछली कुछ तिमाहियों में एसेट की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बेहतर अंडरराइटिंग और रिकवरी देखने को मिली है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com