छत्तीसगढ़भिलाई

अपने पहले कार्यकाल में मेयर नीरज ने दी शहरवासियों को बड़ी राहत: इस साल नहीं बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स…MIC में दी मंजूरी

भिलाई। महापौर परिषद की बैठक आज शाम 4 बजे आहूत की गई। महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता व अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में बैठक हुई। महापौर परिषद ने आज विभिन्न एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की। इसमें शहर वासियों के लिए महत्वपूर्ण व खास एजेंडा टैक्स को लेकर रहा।

महापौर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इस निर्णय से करदाताओं को अतिरिक्त बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्ष 2021-22 की तरह वर्ष 2022-23 में टैक्स यथावत रहेगा। महापौर पाल ने कहा कि पिछले विगत 2-3 वर्षों से कोविड के चलते विपरीत परिस्थितियों का सामना आम नागरिकों को करना पड़ा है।

इसलिए आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अतिरिक्त रूप से टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने संपत्तिकर निर्धारण के लिए 5 सदस्य टीम का गठन भी किया था। महापौर परिषद की बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर, लक्ष्मीपति राजू,

संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान, केशव चौबे, मीरा बंजारे, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गवई एवं लालचंद वर्मा, निगम उपायुक्त सुनील अग्रहरी, समस्त जोन आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

शुद्ध पेयजल  बदली जाएगी फिल्टर :- 77  एमएलडी फिल्टर प्लांट जल शोधन संयंत्र जल शुद्धीकरण के लिए निर्मित की गई फिटर बेड वर्ष 2007 से क्रियाशील है। काफी पुराना फिल्टर बेड होने के कारण फिल्टर मीडिया को बदलना आवश्यक हो गया है। जिसको देखते हुए महापौर परिषद ने फिल्टर मीडिया को बदलने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है।

शहर को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए महापौर परिषद ने फिल्टर मीडिया बदलने के प्रकरण पर मुहर लगा दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में केवल तीन फिल्टर मीडिया को बदला गया था।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button