हेल्‍थ

एनर्जी से भरपूर रहने के लिए सुबह उठ कर जरूर करें इन योगासनों का अभ्यास

Morning yoga poses to boost energy: बहुत सारे लोगों को सुबह उठाना और उठ कर घर का या बाहर जा कर ऑफिस का काम करना पसंद नहीं होता है. बच्चों का भी सुबह उठ कर पढ़ाई करने या स्कूल जाने का मन नहीं होता. रात में भरपूर नींद लेने के बावजूद भी बहुत बार सुबह बॉडी में एनर्जी की कमी महसूस होने लगती है.

इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे काम का ज्यादा प्रेशर, निजी जिंदगी में उथल-पुथल, खराब लाइफस्टाइल और बदलता मौसम आदि. ऐसे में कुछ योगासनों के नियमित अभ्यास से  ऊर्जावान महसूस किया जा सकता है.

बदलते मौसम में योग हमेशा रक्षा कवच की तरह काम करता है. यह न केवल आपको रिलैक्स करता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है, साथ ही ये उदासी को मिटा कर मूड को बदलने में सक्षम है. आपको बता दें कि हेल्थशॉट्स के मुताबिक शरीर को मजबूत बनाने और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए सुबह उठ कर सरल योगासनों का अभ्यास करना चाहिए.

सुबह उठ कर इन योगासनों का करें अभ्यास

बालासन – यह योगासन तनाव और एंग्जायटी को कम करने में मदद करता है. इसका अभ्यास करने से छाती, पीठ और कंधों में होने वाली टेंशन को दूर किया जा सकता है. यह दिन के समय या कसरत करते वक्त चक्कर आने या थकान होने से भी बचाता है. साथ ही यह आसन पीठ, कूल्हों, जांघों और टखनों को मजबूत रखने के लिए भी अच्छा है.

वीरभद्रासन – वीरभद्रासन एक योग मुद्रा है जिसे कंधों को मजबूत करने, शरीर में संतुलन और स्थिरता लाने के लिए किया जा सकता है. बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने के अलावा यह आसान शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है. जानकारी के मुताबिक इस योग मुद्रा को पूरे शरीर को सक्रिय करने के लिए किया जाता है. यह आसान आपको पूरे दिन एक्टिव रखने में कारगर साबित हो सकता है.

धनुरासन 

आपको बता दें कि धनुरासन पैरों और बांहों की मांसपेशियों को टोन करता है. महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है. साथ ही यह कब्ज से राहत दिलाने में भी फायदेमंद है.

गरुड़ासन 

गरुड़ासन को ईगल पोज भी कहा जाता है. यह आसन मन को शांत करने में मदद करता है और शरीर के संतुलन में भी सुधार करता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button