
दिल्ली / बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर स्थित होलंबी कलां इलाके में उस समय हड़कंप मच गयी, जब एक पिता ने बेटी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शुरुआती जांच में मामला आर्थिक तंगी का लग रहा है। मृतक पिता की पहचान सुरेश (32) के रूप में हुई है। सुरेश परिवार के साथ मैट्रो विहार होलंबी कलां इलाके में स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर किराये के मकान में रहता था।
परिवार में उसकी पत्नी रामा देवी के साथ दो बेटे और दस साल की बेटी मानसी थी। बीती शाम 3.47 बजे अलीपुर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि मेट्रो विहार फेज- मकान संख्या-2079 कॉलर के अंकल और उनके बेटी ने स्वयं को फांसी लगा ली है।
कॉल पर थाने में तैनात एएसआई नरेश और पुलिस पोस्ट मेट्रो विहार में तैनात एसआई मनोज कुमार को भेजा गया। पुलिस को फोन करने वाला रोहन मृतक सुरेश का भतीजा है, जो उसी इमारत के भू-तल पर अपने परिवार के साथ रहता है। दोनों पुलिसकर्मी इमारत की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे, जहां कमरे में सुरेश ने छत की छड़ से फांसी लगा रखी थी।
जबकि पास ही बिस्तर पर मानसी मृतावस्था में पड़ी थी और उसका शरीर कंबल से ढका था। मौके पर पूछताछ से पता चला कि चार-पांच साल पहले मानसी दूसरी मंजिल से गिर गई थी और तभी से सरकारी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वह मानसिक रूप से कमजोर थी।
पुलिस ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिया है। रोहन ने बताया कि उसकी दादी यानी सुरेश की मां ने उन्हें खाना खाने के लिये आवाज दी थी, लेकिन कई बार आवाज देने पर भी सुरेश ने कोई जवाब नहीं दिया था तो दादी कमरे में गई।
उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर वह भी कमरे में पहुंचा, जहां चाचा फंदे पर और मानसी बिस्तर पर पड़ी हुई थी। इसके बाद तुरंत उसने पुलिस और चाची को वारदात की जानकारी दी। परिवार वालों ने बताया कि सुरेश अपनी बेटी का किसी भी तरह से उपचार करवाकर उसको ठीक करना चाहता था।
इसके लिये वह पिछले कुछ समय से छोटी मोटी नौकरी भी करने लगा था। पति पत्नी दोनों ही नौकरी कर आर्थिक स्थिति को मजबूत करके मानसी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मानसी की हालत को देखते हुए और डॉक्टरों से उसके बारे में पूछकर शायद सुरेश हताश हो चुका था।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com