देश-दुनिया

पाकिस्तान में हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश, नाकाम रहने पर कर दिया कत्ल

नई दिल्ली. पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं के साथ जबर्दस्ती करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कल पाकिस्तान से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें अपहरण में नाकाम रहने पर अपराधियों ने हिन्दू लड़की का सरेआम कत्ल कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की को अपहरण की कोशिश में नाकाम रहने पर गोली मार दी गई.

सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गयी है. समाचारपत्र ‘द फ्राइडे टाइम्स’ ने अपनी खबर में बताया कि सिंध प्रांत के सुक्कुर के रोही में पूजा ओद नाम की हिन्दू लड़की का बीच सड़क पर कत्ल कर दिया गया है.

पूजा ओद ने जब अपहरण का विरोध किया तब अपहरणकर्ताओं ने सबके सामने उसे बीच सड़क में गोली मार दी. पाकिस्तान में इस तरह की कोई नई घटना नहीं है. पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों पर जुल्मो सितम का सिलसिला लगातार चल रहा है.

अल्पसंख्यक महिलाओं का लगातार धर्म परिवर्तन

खबर में कहा गया कि प्रत्येक वर्ष अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित महिलाओं का, विशेष रूप से सिंध में अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण का सामना कर रहे हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने पूजा कुमारी और उसके कातिल की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, पाकिस्तान नाम की इस पाक जमीन पर हर दिन हिंदू और ईसाई बेटियों का अपहरण किया जाता है, जबरन धर्म परिवर्तन करा उससे शादी की जाती है.

और पाकिस्तान इन सबको तमाशाबीन बनकर देखता रहता है. सिंध के सुक्कुर में अपहरण और धर्मांतरण का विरोध करने वाली 18 वर्षीय पूजा कुमारी ओद की वाहिद लशारी ने गोली मारकर हत्या कर दी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button