अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो हम आपके लिए शानदार मौका लाए हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो जल्दी करें.
क्योंकि इसके आवेदन की तारीख जल्द खत्म होने वाली है. साथ ही आपको कुछ मानकों पर खरा उतरना होगा. जिस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. तभी आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि द्वारा इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक कुल 134 भर्तियां निकलीं हैं. हालांकि, इन पदों पर आवेदन भरने के लिए आपके पास केवल 2 दिन का समय है, क्योंकि इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च, 2022 तय की गई है. वहीं, 22 मार्च को आपको इसकी फीस भरनी होगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप तभी अप्लाई कर सकते हैं, जब आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो और 40 वर्ष से कम.
अब बात करें कि किस पद पर कितनी भर्तियां हैं, तो आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर के लिए 82 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 21 पद, केमिस्ट ग्रेड पर 14 सीट, लैब असिस्टेंट के लिए 17 पद खाली हैं. जूनियर इंजीनियर के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, अगर आपके पास बीकॉम में डिग्री है, तो आप असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर आवेदन भर सकते हैं. केमिस्ट के लिए आपके पास रसायन विज्ञान में एमएससी की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा लैब असिस्टेंट के लिए आपको रसायन विज्ञान में इंटरमीडिएट होना चाहिए.
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के बाद सीबीटी परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. फिर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे. इन सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा. आप इन भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जा सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com