देश-दुनिया

अप्रैल में पहली बार भारत आएंगे इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट, भारतीयों को सराहा…

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 2 अप्रैल को भारत आने वाले हैं। इस बात की जानकारी इजरायल सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। पहली बार भारत आ रहे पीएम बैनेट ने भी आगामी दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। शनिवार को ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे हैं।

पीएम बेनेट ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं। और साथ मिलकर हम अपने देशों के रिश्तों के लिए आगे बढ़ना जारी रखेंगे।।’ उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और द्वपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है। जानकारी दी गई है कि दोनों नेता इनोवेशन, इकोनॉमी, रिसर्च और डेवलपमेंट, कृषि समेत कई क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

पीएम बेनेट यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। साथ ही वे देश में यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगेृ। दोनों नेताओं ने बीते अक्टूबर में ग्लासगो में आयोजित यूएन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस (COP26) के दौरान पहली बार मुलाकात की थी। तब पीएम मोदी ने उन्हें भारत दौरे के लिए आमंत्रित किया था।

बेनेट ने कहा, ‘हमारी दो अनोखी संस्कृतियों, भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरा है और ये प्रोत्साहन और सहयोग पर निर्भर करती हैं। कई चीजें हैं, जो हम भारतीयों से सीख सकते हैं और हम यही प्रयास करते हैं। साथ मिलकर हम इनोवेशन और टेक्नोलॉजी, सिक्युरिटी और साइबर से लेकर कृषि और जलवायु परिवर्तन तक सहयोग के क्षेत्र का विस्तार करेंगे।’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button