दुर्घटनामध्यप्रदेश

मातम में बदली खुशियां: होली के दिन कुएं में डूबने से मां और दो बेटी की मौत, छोटी को बचाने कूदी थी मां-बेटी

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से होली दिन बड़ी खबर सामने आई है. मां और दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है. छोटी बेटी को बचाने केचक्कर में मां और बड़ी बेटी की भी जान चली गई. होली के त्योहार में खुशी की जगह मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक झाबुआ के ग्राम पिपलीपाड़ा में सुबह एक बच्ची होली खेलते हुए कुएं में गिर गई. जिसे देखकर उसकी मां भी बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. यह देख एक और बच्ची दोनों को बचाने के लिए कुएं में कूद गई. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों अंबिका, काली और छोटी को बाहर निकाला गया.

आनन-फानन में तीनों मां और बेटी को कुएं से निकालकर झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा तीनों को मृत घोषित कर दिया. झकनावदा चौकी प्रभारी मस्करी ने उक्त जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद मर्ग कायम किया.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button