
दुर्ग – कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार आदिवासी विकास शाखा दुर्ग के द्वारा शासकीय भूमि ग्राम जुनवानी पटवारी हल्का नंबर 53 तहसील व जिला दुर्ग स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 199 रकबा 10.39 हेक्टेयर को पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भिलाई, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भिलाई, पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास भिलाई और पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास भिलाई के लिए भूमि को प्रस्तावित किया गया था।
परंतु कलेक्टर के स्थल निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालन अभियंता, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी के समक्ष खसरा नंबर 201 रकबा हेक्टेयर 7.480 हेक्टेयर में से 5.80 हेक्टेयर भूमि को इस कार्य के लिए प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिया गया था। किसी व्यक्ति को अथवा संस्था को आपत्ति हो तो दिनांक 4 जून 2021 तक न्यायालय में उपस्थित होकर आपत्ति पेश कर सकते हैं।