होली पर शाही मावा गुजिया से करें अपनों का मुंह मीठा

शाही मावा गुजिया रेसिपी : होली के खास मौके पर शाही मावा गुजिया का अनूठा स्वाद मुंह में मिठास घोलने के लिए काफी है. रंगों से भरे इस त्यौहार में घरों में कई तरह के मिष्ठान बनाए जाते हैं. पारंपरिक तौर पर गुजिया भी बनती हैं. इस होली पर अगर आप भी घर में गुजिया का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको स्पेशल शाही मावा गुजिया बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
इस रेसिपी की मदद से आपके त्यौहार का मज़ा दोगुना हो जाएगा.
शाही मावा गुजिया बनाने के लिए मैदा, घी के साथ मावा (खोया) की जरुरत पड़ती है. इस रेसिपी का स्वाद जहां काफी पसंद किया जाता है, वहीं शाही मावा गुजिया को कुछ दिनों तक स्टोर भी किया जा सकता है.
शाही मावा गुजिया बनाने के लिए सामग्री
मैदा – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप
सूजी – 1/4 कप
चीनी का बूरा – 1/2 कप
घी – 4 टेबलस्पून
नारियल का बूरा – 1/4 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
काजू – 10
बादाम – 10
पिस्ता – 10
गुनगुना दूध – आवश्यकतानुसार
शाही मावा गुजिया बनाने की विधि
शाही मावा गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा डाल दें. इसके बाद मैदा में घी मिक्स कर दें. अब गुनगुने दूध की मदद से मैदे का आटा गूंदें. ध्यान रहे कि आटा थोड़ा सख्त गूंदना है. आटा गूंदने के बाद उसे आधा घंटे के लिए कपड़े से ढंककर अलग रख दें.
इस दौरान एक कड़ाही को मीडियम आंच पर रखकर उसमें सूजी डालें और उसकी भीनी खुशबू आने तक भून लें. इसके बाद एक बर्तन में इसे निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद कड़ाही में मावा डाल दें और उसे भून लें. जब मावा लाइट ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें मावा को ठंडा होने दें.
अब सूजी में मावा डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद इसमें चीनी का बूरा, नारियल का बूरा, कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता को डालकर सभी को अच्छे से मिलाएं. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर मिक्स करें. अब गुजिया में भरने के लिए आपकी स्टफिंग तैयार हो चुकी है.
अब चाशनी बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर उबलने के लिए रख दें. जब पानी में चीनी अच्छे से एकसार हो जाए तो गैस को बंद कर दें. चाशनी बनने में 7-8 मिनट का वक्त लग सकता है.
अब मैदे का आटा लें और उसे एक बार फिर गूंद लें. इसके बाद उसकी लोइयां बना लें. अब एक लोई लें और उसे पूरी के आकार में बेल लें. इसके बाद इसके बीच में चम्मच से स्टफिंग रख दें. स्टफिंग रखने के बाद इसे गुजिया के आकार में फोल्ड कर दें.
इसी तरह सारी लोइयों की गुजिया तैयार कर लें. जब गुजिया तैयार हो जाएं तो गैस पर कड़ाही रखकर घी गर्म करें. घी पिघलने के बाद उसमें गुजिया डालकर फ्राई करें. इसके बाद फ्राई गुजिया को अलग प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारी गुजिया फ्राई करें.
अब गुजिया को तैयार चाशनी में कुछ देर के लिए डुबोकर रख दें. फिर चाशनी सूखने के लिए गुजिया को अलग रख दें. अब आपकी स्वादिष्ट मावा गुजिया बनकर तैयार हो चुकी है. इस खुशी के त्यौहार पर अपनों के बीच इस खास डिश का मज़ा लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com