छत्तीसगढ़दुर्गदेश-दुनियाव्यापार

40 गाँवों की सुविधा के लिए पीएचई मंत्री ने किया शुभारंभ…

दुर्ग – पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने आज ग्राम पंचायत नंदकट्ठी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

40 गाँवों की सुविधा के लिए पीएचई मंत्री ने किया शुभारंभ...

शाखा के शुभारंभ अवसर पर मंत्री ने कहा कि शुभ कार्य रूकना नहीं चाहिए इसलिए आज वर्चुअल माध्यम से ही शाखा के शुभारंभ का निर्णय लिया गया। लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण इस शाखा की माँग कर रहे थे। पंद्रह वर्ष से लंबित यह माँग आज पूरी हो गई है।

40 गाँवों की सुविधा के लिए पीएचई मंत्री ने किया शुभारंभ...

ग्रामीणों के लिए पूरी सुविधा से युक्त यह शाखा आज से नंदकट्ठी में आरंभ हो गई। अब 40 गाँव के लोगों को अपने बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए दूरदराज की शाखा में नहीं जाना होगा। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाती है।

40 गाँवों की सुविधा के लिए पीएचई मंत्री ने किया शुभारंभ...

सहकारी बैंकों के माध्यम से यह राशि सीधे किसानों के खाते में पहुँच जाती है। अभी खरीफ फसल का समय निकट है। बैंकिंग संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति अब ग्रामीण अपने गाँव के पास स्थित शाखा से ही कर सकेंगे। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के लोगों की माँगों के मुताबिक विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित हों तथा आर्थिक विकास का रास्ता निरंतर आगे बढ़े, इस दिशा में योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता की भागीदारी से यह कार्य बहुत अच्छी तरह से हो रहा है। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और शाखा के शुभारंभ के लिए मंत्री के प्रति आभार जताया। इस वर्चुअल बैठक कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री झुमुकलाल साहू सहित विभिन्न ग्रामपंचायतों के किसान भाई एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

40 गाँवों की सुविधा के लिए पीएचई मंत्री ने किया शुभारंभ...

बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से ग्रामीण आर्थिक तंत्र को मजबूती मिलती है – पीएचई मंत्री रुद्र कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button