छत्तीसगढ़भिलाई

बच्चों संग दया सिंह ने खेली खुशियों वाली होली: बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी किया भेंट, रंगों के साथ खुशियों हुई सराबोर

भिलाई। आज खुर्सीपार के वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में भाजपा पार्षद दया सिंह ने बच्चों संग खुशियों वाली होली खेली। इसे खुशियों वाली होली इसलिए कह सकते हैं क्योंकि दया सिंह ने सभी बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी भेंट किया।

इसे पाकर बच्चे खुशियों से झूम उठे। बच्चों ने दया सिंह से कहा है कि, वे इस दिन को सदैव याद रखेंगे। खुशियों के साथ होली खेलेंगे। उनकी उम्मीदों पर दया सिंह खरा उतर रहे हैं।

यह पहला मौका है जब वार्डवासी एकत्र होकर होली खेल रहे हैं। दया सिंह ने कहा कि, इस वार्ड के लिए होली उसी दिन हो गई थी जब महिलाओं ने शराब दुकान को यहां से हटवाया था।

उनकी लड़ाई के लिए वे हमेशा सदैव आगे रहेंगे। ये वार्ड नहीं है, ये मेरा घर है। यहां के वार्डवासी मेरे परिवार है। दया सिंह ने कहा कि, खुशियों का यह त्योहार हर किसी की जिंदगी में रंग भर दें।

इसी उम्मीद के साथ ये होली खेली गई। आने वाले समय में हम इसे और भी भव्य करेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button