careerएजुकेशनकैरियर

NHM Maharashtra Recruitment 2022 : नेशनल हेल्थ मिशन ने निकाली पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, जानें योग्यता

NHM Maharashtra Recruitment 2022 : महाराष्ट्र में नेशनल हेल्थ मिशन बीड ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट जैसे पदों पर भर्ती होगी.

NHM Maharashtra Bharti 2022 : नेशनल हेल्थ मिशन बीड (महाराष्ट्र) ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ऑडियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, टेक्नीशियन, ऑब्सट्रेशियन, एनेस्थेसिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर कुल 87 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2022 है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है.

वैकेंसी का डिटेल
मेडिकल ऑफिसर- 3
ऑडियोलॉजिस्ट- 1
फिजियोथेरेपिस्ट- 1
सिस्टर इंचार्ज- 1
स्टाफ नर्स-34
एलएचवी फीमेल- 3
काउंसलर- 3
अकाउंटेंट्स- 1
लैब टेक्नीशियन- 2
फार्मासिस्ट- 2
टेक्नीशियन एक्सरे- 4
टेक्नीशियन सीटी स्कैन- 2
डायरेक्ट आशा ब्लॉक फैसिलेटर फीमेल- 1

स्पेशलिस्ट

एनेस्थेसिस्ट- 5
ईएनटी सर्जन- 1
ऑब्सट्रेटिशियन- 9
पिडिट्रिशियन- 5
रेडियोलॉजिस्ट- 3
सर्जन- 3
फिजीशियन- 3

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर (एसएनसीयू)- एमबीबीएस
मेडिकल ऑफिसर यूनानी- यूनानी यूजी
मेडिकल ऑफिसर आरबीएसके- आयुष यूजी
ऑडियोलॉजिस्ट- ऑडियोलॉजी में डिग्री
फिजियोथेरेपिस्ट- फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट
सिस्टर इंचार्ज- आरजीएनएम
स्टाफ नर्स- आरजीएनएम
एलएचवी फीमेल- आरजीएनएम
काउंसलर- एमएसडब्लू
अकाउंटेंट्स- बीकॉम+टैली
लैब टेक्नीशियन- 12वीं के बाद डीएमएलटी
फार्मासिस्ट- 12वीं पास के बाद डी फार्मा
टेक्नीशियन एक्सरे- 12वीं के बाद एक्सरे डिप्लोमा
टेक्नीशियन सीटी स्कैन-12वीं के बाद सीटी स्कैन डिप्लोमा
डायरेक्ट आशा ब्लॉक फैसिलेटर- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट. मराठी और अंग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button