700 रुपये के नीचे आया पेटीएम का शेयर, कंपनी ने अपने साथ-साथ निवेशकों के पैसे भी डूबो दिए

Paytm Share Crash : वो कहावत है न ‘हम तो डूबेंगे सनम… तुम्हें भी ले डूबेंगे…’ यह इस वक्त पेटीएम की कंपनी पर बिल्कुल फिट बैठ रही है। पेटीएम, अपना मार्केट वैल्यूएशन तो गिराया ही साथ में इस डिजिटल पेमेंट कंपनी में पैसे लगाने वाले निवेशक कंगाल हो गए। दरअसल, पेटीएम की आईपीओ वैल्यूएशन 1.4 लाख करोड़ रुपये थी जो अब 44,689 करोड़ रुपये पर आ गई है।
वहीं, कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। इससे पेटीएम के शेयरों में लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने वाले निवेशकों को भी भयंकर नुकसान हुआ है। आज कंपनी के शेयर एनएसई पर 12.21 पर्सेंट टूट कर 680.40 रुपये पर बंद हुए हैं।
इससे पहले दिनभर के कारोबार में आज पेटीएम के शेयर 12 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि यह गिरावट उस खबर के बाद है जिसमें आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाने की बात कहीं हैं।
साथ ही बैंक को अपने आईटी सिस्टम की व्यापक ऑडिट कराने को भी कहा गया है। इससे पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
अब तक 65% का नुकसान
बता दें कि Paytm ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था। इस लेवल पर अब तक कंपनी के शेयर नहीं पहुंए पाए हैं। पेटीएम का ऑल टाइम हाई 1,961 रुपए है, जो लिस्टिंग वाले दिन गया था।
उसके बाद से एकाध कारोबारी दिन में ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी दिखी, वरना हर दिन कंपनी के शेयर नुकसान में ही रहे। पेटीएम का शेयर अपने इश्यू प्राइस से शेयर करीब 65 फीसदी तक टूट चुका है।
कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुए थे। यह अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में लिस्टिंग वाले दिन 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद लिस्ट हुए थे। आज कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही अब तक के सबसे लो लेवल 672 रुपये पर पहुंच गए जो 65 फीसदी कम है।
गिरते ही जा रहे शेयर
इस स्टॉक में लगातार गिरावट का रुख रहा है। साल-दर-साल आधार पर 49 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com