कोरोनाछत्तीसगढ़भिलाई

इन लोगों ने किए नियमों की अवहेलना, लगा जुर्माना…

भिलाई – जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बहुत से व्यवसायियों को निर्धारित समय देते हुए व्यवसाय करने की छूट दी गई है बावजूद इसके कुछ लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कहीं देर शाम तक दुकान खोलकर सामान दिया जा रहा तो कहीं छूट दिवस के अन्य दिन दुकान खोलने की शिकायत मिल रही है, ऐसे लोगों पर निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

इन लोगों ने किए नियमों की अवहेलना, लगा जुर्माना...

लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने निगम की मोबाइल टीम निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदण्ड वसूल रहे है। रामनगर के धनराज हार्डवेयर के संचालक द्वारा रात 8 बजे सामान देते हुए, सेक्टर 10 में 5 बजे के बाद डेली नीड्स खुला पाए जाने पर जुर्माना सहित दो दिनों में 36 लोगों से 24450 रूपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई! आकाशगंगा, ढिल्लन काॅम्प्लेक्स और दक्षिणगंगोत्री में देर शाम तक कई दुकान आधा शटर खुला रखने पर दुकान बंद करवाया गया।

इन लोगों ने किए नियमों की अवहेलना, लगा जुर्माना...

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है। दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए व्यवसासियों को समझाइश भी दिया जा रहा है। जहां कहीं भी नियमों की अवहेलना की शिकायत मिल रही है निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। गली मोहल्लों में घूम घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रखते हुए निर्धारित समय तक ही सामान बेचने नियमों का पालन कराया जा रहा है।

इन लोगों ने किए नियमों की अवहेलना, लगा जुर्माना...


रात्रि में भी मोबाइल टीम अलर्ट रात्रि के समय निरीक्षण के दौरान मोबाइल टीम रामनगर पहुंची जहां धनराज हार्डवेयर के संचालक द्वारा रात 8 बजे तक दुकान खोलकर सामान देते हुए पाए जाने पर 2000 रूपए, दक्षिण गंगोत्री पहुंचे जहां एवन ईलेक्ट्रानिक्स के दोनो दुकान खुला पाया गया तथा कर्मचारी कार्य कर रहे थे, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए 1500 रूपये, सेक्टर 10 डेली नीड्स से 2000 रूपये तथा अर्थदण्ड लेते हुए अंतिम समझाईश दी दोबारा ऐसा करते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इन लोगों ने किए नियमों की अवहेलना, लगा जुर्माना...


निगम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली मोबाइल टीम ने पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर लोगों से नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला इसमें एवन ईलेक्ट्रानिक्स से 1500 रूपए, सेक्टर 10 डेली नीड्स से 2000 रूपए, बाम्बे आर्ट से 3000 रूपए, सैययद इस्माइल केजीएन से 2000 रूपए, रवि सोनकर से 500 रूपए, जितेन्द्र गुप्ता से 500 रूपए, रूपेश कुमार से 500 रूपए, धनराज से 2000 रूपए, रमेश कुमार से 500 रूपए, इमरान से 500 रूपए, मंजित सिंह से 150 रूपए, अब्दूल से 200 रूपए, नन्दू सोनकर से 500 रूपए, मो. अली से 500, राजेश पटेल से 700 रूपए, सुनील गुप्ता से 1000 रूपए, आफताब अली से 500 रूपए, मन्नूलाल देवांगन से 300 रूपए, बसंत बहार डेली निडस से 500 रूपए, सरोज चैहान से 200 रूपए, गीता साहू से 500 रूपए, एल मुर्गन से 1000 रूपए इस प्रकार कुल 36 लोगों से 24450 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button