एजुकेशनकैरियरदेशनई दिल्ली

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रेलवे ने ट्रेनों में चादर, कंबल उपलब्ध करने की सुविधा फिर से शुरू की

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से सरकार ने जो पाबंदियां लगाई थी, उन्हें धीरे-धीरे वापस लिया जा रहा है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी देने के बाद सरकार ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

रेलवे ने गुरुवार को ट्रेनों के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे देने का आदेश जारी कर दिया है। रेलवे ने दो साल पहले कोरोना महामारी के चलते तमाम प्रतिबंधों को लागू किया था। इसके तहत ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाले कंबल भी शामिल थे।

अब रेलवे ने इन प्रतिबंधों को हटाने के आदेश दे दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू होगी।

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर, जिसने भोजन, लिनन और इसकी अधिकांश रियायतें प्रदान करने की सेवा को निलंबित कर दिया था, ने अधिकांश सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है। जबकि भोजन और लिनन सेवा बहाल कर दी गई है, यात्रियों के लिए बाकी रियायतें अभी भी निलंबित हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button