कोरोनाछत्तीसगढ़भिलाई

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने किया इनका भी खयाल…

कोरोना महामारी काल में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे परेशानी में रहकर भी किसी से कह भी नही पा रहे हैं।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने किया इनका भी खयाल...

स्कूल बदं हो जाने से मध्यम वर्गीय परिवार के शिक्षकों की कमर टुट गई है और उस पर भी कुछ के यहाँ कोरोना महामारी का घर में प्रवेश होना, घर की छोटी पूंजी भी खत्म हो कर दिया है। शिक्षक जो बच्चों को ज्ञान एवं समाज को दिशा देता है अगर वो कमजोर हो जायेगा तो हमारा आने वाला कल कमजोर हो जायेगा।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने किया इनका भी खयाल...

इसलिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा आज 18/5/2021 को ओम शिव शक्ति विधालय खुर्शीपार में भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों के प्रायवेट स्कूल के 30 (तीस) शिक्षकों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1किलो मुंगफली तेल, 1 किलो नमक, हल्दी पावडर, धनिया पावडर , मिर्ची पावडर, (लक्स साबुन ) राशन सामग्रियां शिक्षक रामपाल साहू ,रजनी खोर्बागढे, सरस्वती मिश्रा, निलीमा फिलीक्स, प्रिती साहनी, संगीता विश्वकर्मा, शिवानी बेहरा, निशा लहरे,

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने किया इनका भी खयाल...

गणेशिया सरकार, प्रिती गुप्ता, सविता कुमारी, पूजा चौरसिया, कल्पना सोनी, गायत्री भारती, मंजू मांडले, मनोरमा पांडे, राजेन्द्र मातै, रमाकांत दुबे, यम कोटेश्वरी, कुमारी यादव, किरण वर्मा,प्रियंका विश्वकर्मा,खिलेश्वरी साहू, पुष्पा नागमणी एवं अन्य को दिया गया। सेवा देने वाले बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के साथ विवेक कौशल, विजेंद्र मिश्रा, राकेश प्रशाद, यश बालराजू रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button