थाना भिलाई नगर क्षेत्र के जुबली पार्क में चाकूबाजी करने वाले आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

▪️ अपराध कायमी के 12 घंटे के भीतर भिलाई नगर पुलिस ने सभी आरोपी को किया गिरफतार।
▪️ सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
▪️ निरीक्षक एम. एल. शुक्ल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन मीणा (भा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही किया गया।
दिनांक 08.03.2022 को प्रार्थिया द्वारा थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 08.03.2022 को शाम करीबन 19.30 बजे जब वह अपने दोस्त विश्वजीत बिस्वास के साथ जुबली पार्क के पास बातचीत कर रही थी उसी समय 5 लड़के वहा पर आकर विश्वजीत से यहां पर क्यों खड़े हो कहकर वाद विवाद करते हुए ।
जान से मारने के नियत से अमित सूर्यवंशी नामक लड़के ने अपने दोस्त प्रांजल अमन कुमार , उज्जवल सोनेकर और शुभम देवांगन सभी निवासी शंकर नगर दुर्ग के साथ मिलकर विश्वजीत बिस्वास के पेट में धारदार चाकू मार दिया जिसे गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 108/2022 धारा 307,34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक एम.एल. शुक्ला थाना भिलाई नगर द्वारा के आरोपी को तत्काल पकड़ने हेतु थाना भिलाईनगर से टीम गठित किया गया ।
सभी आरोपीगणो को हिरासत मे लेकर थाना भिलाई नगर लाकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकू को लाकर पेश किया जिसे जब्त किया गया है प्रकरण के आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
सभी आरोपियों को पकड़ने में उप निरी अर्जुन पटेल , प्र आर रुमन सोनवानी , आर अमित वर्मा, अनिल गुप्ता , राधे यादव एवम् मानसिह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com