
18 वर्ष एवं अधिक वाले हितग्राही टीकाकरण के लिए अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से पूर्व से ही कर ले। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सीजी टीका पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण के पूर्व करना अनिवार्य है। इस पोर्टल का उपयोग करते हुए, घर पर ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन पंजीयन कर लेवे ताकि वैक्सीन उपलब्ध होने पर रजिस्ट्रेशन न होने का अभाव में टीकाकरण में दिक्कत न हो। ऑनलाइन पंजीयन हेतु पोर्टल https://cgteeka.cgstate.gov.in/ है।
पोर्टल में पंजीयन की गाइड लाइन के लिए डाउनलोड करें-
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति जो सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन करा चुके हैं उन लोगों का टीकाकरण कल किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्कर के हितग्राही किसी भी केंद्र में टीकाकरण करवा सकते हैं।
कल नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के इन स्थानों पर टीकाकरण होगा।