
-सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखना पड़ा महँगा निगम ने लगाया 1000 रुपये का जुर्माना
दुर्ग। शहर में इधर उधर गंदगी फैलाने वालों पर दुर्गं नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को शहर को साफ सुथरा रखने के लिए निगम ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम के तहत कार्रवाई की।
स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छ दुर्ग सुंदर हो आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार विभाग के प्रभारी थानसिंह यादव, सहायक बाजार प्रभारी ईश्वर वर्मा,भुवान साहू,शशिकांत यादव ने भ्रमण किया।
जहां दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वालों 10 लोगों से राजपूत होटल 500 रुपये, बॉबी जाटव 100 रुपये, नाश्ता सेंटर 500 रुपये एवं ओमप्रकाश चाय ठेला 100 रुपये,संजय साहू 500 रुपये, देवांगन ऑटो 500 रुपये, बब्बू 500 रुपये,विनोद सेन 100 रुपये, विशाल 100 रुपये, गुनीचन्द भवन मटेरियल सड़क पर रखने पर 1000 रुपये का तत्काल जुर्माना वसूला गया।
कुल 3900 जुर्माना राशि वसूला गया। जिन्होंने दुकान के आसपास गंदगी फैला रखी थी,जुर्माना की कार्रवाही करते समय टीम ने दुकानदारो को चेतावनी दोबरा दुकान के सामने गन्दगी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ध्यान रहें।
निगमायुक्त हरेश मंडावी ने शहर के सभी नागरिकों एव दुकानदारो से अनुरोध किया कि यह शहर की सफाई व्यवस्था में योगदान दें शहर आपका अपना है इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com