1 साल से भी कम में 24 लाख रुपये का फायदा, इस छोटे स्टॉक का बड़ा धमाल…

सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर 2 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 132.10 रुपये पर हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल से भी कम में लोगों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 2,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 5.32 रुपये है।
1 लाख रुपये पर 24 लाख रुपये का फायदा
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर 23 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5.32 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2022 को अपर सर्किट के साथ 132.10 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल से भी कम में 2,480 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 23 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 24.84 लाख रुपये के करीब होता। यानी, 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति को सीधा 24 लाख के करीब फायदा होता।
छह महीने में ही 1 लाख रुपये के हो जाते 9 लाख
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 800 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14.87 रुपये से 132.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह पैसा 8.8 लाख रुपये के करीब होता। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 166.20 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 6780 करोड़ रुपये के करीब है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com