
नई दिल्ली. CISF Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में नौकरी करके करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, सीआईएसएफ के द्वारा एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
हालांकि आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 4 मार्च 2022 है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर विजिट करके 4 मार्च की रात साढ़े 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि सीआईएसएफ के द्वारा कुल 1149 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास साइंस साइड से 12वीं पास या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए. एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
बता दें कि सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 5 मार्च 1999 से पहले और 4 मार्च 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे. जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
CISF Constable Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
बता दें कि सीआईएसएफ भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी. लिखित परीक्षा, सीबीटी मोड पर कराई जाएगी. इसके बाद सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की स्टेटवाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com