शेयर बाजार के निवेशक विजय केडिया के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में दिया बंपर रिटर्न, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?

विजय केडिया पोर्टफोलिया : रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है. हालांकि भारी बिकवाली के बीच कुछ ऐसे क्वॉलिटी शेयर भी हैं जो मौजूदा भाव पर काफी आकर्षक लग रहे हैं. जानकारों के मुताबिक तेजस नेटवर्क्स एक ऐसा ही शेयर है.
दरअसल, पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भरोसा तेजस नेटवर्क्स के ऊपर बना हुआ है और यह मल्टीबैगर शेयर उनके पोर्टफोलियो में बना हुआ है.
एक साल में 520 रुपये तक जा सकता है भाव
बता दें कि बीते कुछ दिनों में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली है. 4 फरवरी को 482.60 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे इस शेयर में फिलहाल लगातार कमजोरी का रुझान बना हुआ है.
जानकारों का कहना है कि मौजूदा स्तरों से तेजस नेटवर्क्स के शेयर में एक साल की अवधि के लिए 520 रुपये का लक्ष्य बनाकर धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करनी चाहिए. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि तेजस नेटवर्क्स में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए.
मौजूदा समय में इस शेयर में 380-450 रुपये के दायरे में कारोबार हो रहा है. जानकार कहते हैं कि मौजूदा भाव से हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए और इसके लिए एक साल के लिए 520 रुपये का लक्ष्य बनाया जा सकता है. तेजस नेटवर्क्स के शेयर के लिए 375 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
तेजस नेटवर्क्स में कितनी है हिस्सेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में तेजस नेटवर्क्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में विजय केडिया ने Kedia Securities Ltd के जरिए 39 लाख शेयरों में निवेश किया हुआ है जो कि 3.42 फीसदी हिस्सेदारी है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com