IPL 2022: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, जेसन रॉय ने टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला, जानें वजह…

IPL 2022 : गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने हाल में हुए मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक जेसन रॉय ने पिछले सप्ताह ही फ्रेंचाइजी टीम को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। गुजरात टाइटन्स ने अभी उनकी जगह किसे टीम में लेना है इस पर फैसला नहीं लिया है। 31 साल के जेसन रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह दूसरा मौका है, जब जेसन रॉय को किसी फ्रेंचाइजी टीम ने खरीदा, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया हो। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और उस समय भी उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक बायो बबल में लंबे समय तक रहने के चलते जेसन रॉय ने यह फैसला लिया है। आईपीएल 2022 10 टीमों के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स दो टीमें इस साल ही आईपीएल से जुड़ी हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com