Crimeछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

प्रेमिका की सहेली के घर पर प्रेमी ने डाला डाका…

भिलाई। पहले दिल पर डाका डाला और फिर प्रेमिका की सहेली के घर पर…। उस प्रेमिका को क्यों पता था कि उसका प्रेमी चोर निकलेगा। वारदात के लिए बड़ी प्लानिंग की और शातिराना अंदाजा में अंजाम भी दिया। पूरा मामला सुपेला इलाके का है। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से कैश और जेवर बरामद हुए हैं।

पूरा मामला क्या है, ये आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, घूमने गए युवक ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अजमेर के आधे रास्ते से घर लौटकर अपनी प्रेमिका के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी युवक का नाम कुर्बान अली है। वह प्रार्थी शारदा खान का प्रेमी है। लाखों रुपये के गहने पार कर उसे खपाने में लगा था। आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि गदा चौक सुपेला की रहने वाली नीका गोयल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सहेली शारदा खान और उनके परिवार के साथ अजमेर राजस्थान घुमने का प्लानिग किया। सहेली शारदा खान के सोने के गहने जेवर को पीड़िता अपने घर के आलमारी मे रखकर मकान में ताला जड़कर घूमने निकल गए। 18 फरवरी  को ट्रेन से सहेली शारदा खान व  कुर्बान अली के साथ तीनों राजस्थान जा रहे थे।

नागपुर पहुंचते ही कुर्बान अली तबीयत खराब का बहाना कर दिया। वह ट्रेन से उतर गया। सहेली शारदा खान के साथ अजमेर राजस्थान घूमने दोनों निकल गए। 25 फरवरी की सुबह बहन रीना वर्मा फोन करके बताई कि मकान का ताला टूटा पड़ा मिला है। सारा सामान चोरी हो गया। घर वापस लौटने के बाद घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

प्रेमिका के सामान की खबर थी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजमेर जाने के लिए निकले युवक कुर्बान अली जो शारदा खान का प्रेमी है। आधे रास्ते से लौटकर आ गया था। कुर्बान अली को जानकारी थी कि उसकी प्रेमिका ने पीड़िता के घर में सोने के सारे जेवरात रखी है।

उसकी नियत डोल गई और प्लान तैयार कर आधे रास्ते से वापस आया और पीड़िता के मकान का ताला तोड़कर जेवरात पार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस युवक पर पैनी नज़र रखी हुई थी। संदेह पूरी तरह पुख्ता होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मकान से सभी जेवरात हुए थे पार

पुलिस ने बताया कि आलमारी से 1 नग सोने की जेन्स अगुठी, 2 नग सोने का छोटा लॉकेट, 1 नग सोने की पत्ती, 1 नग सोने का बड़ा लाकेट, 1 जोडी सोने का टाप्स, 1 नग सोने की नथनी, 1 जोड़ी सोने की बाली, 10 नग सोने का मोती दाना , 4 नग सोने का गेंहू दाना, 1 नग सैमसंग कंपनी 32 इंच एलईडी टीवी, 1 नग पीतल की लक्ष्मी मूर्ति, 2 नग पीतल लगा हुआ रूद्राक्ष माला, 1 नग पीतल का ब्रेसलेट गायब मिला। जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button