
भिलाई। आपके घर में बच्चे हैं और उनके हाथ में मोबाइल है तो ये खबर आपको कई मामलों में जागरूक और सबक दे सकती है। बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं और क्या-कुछ कर रहे हैं? इसकी जानकारी पैरेंट्स को होनी चाहिए। नहीं तो आज हम जिस केस के बारे में बात करने जा रहे हैं, कहीं वैसा आपके घर में न हो जाए। इसलिए अलर्ट के साथ बच्चों को मोबाइल यूज करने दिया जाए।
दरअसल, एक बच्चे ने इंस्टाग्राम पेज पर चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी वीडियो कंटेंट पोस्ट कर दिया। ये उससे नासमझ में हुआ या जानबूझकर…? ये सवालों में है। लेकिन पुलिस ने अपचारी बालक के खिलाफ कार्रवाई की है। क्योंकि उस पर आरोप लगे और जांच के बाद रिपोर्ट आई। पुलिस ने अपराध कायम किया है।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 67(क) 67(ख) और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली के सायबर टीम की जांच रिपोर्ट मिलने पर एक मोबाइल नंबर धारक ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में मोबाइल का प्रयोग कर इंस्टाग्राम पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी गई। खुर्सीपार पुलिस ने इंटग्राम संचालक पर कार्रवाई की है।
एसएसपी बीएन मीणा, शहर एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी विश्वास चंद्राकर के निर्देशन में खुर्सीपार पुलिस की टीम बनाई गई। अश्लील वीडियों अपलोड करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तकनीकी विवेचना के बाद इंस्टाग्राम संचालक नाबालिग को दोषी पाया गया।
पुलिस ने आरोपी का मोबाईल फोन भी जप्त किया गया। दुर्ग पुलिस ने अपील किया है कि अश्लील वीडियों को सोशल मीडिया में अपलोड, शेयर, पोस्ट ना करने की हिदायत दी है।
इसके अलावा बच्चों से जुड़े अश्लील पोस्ट कभी ना करे। अश्लील वीडियों से जुड़े लोगों से दूर रहे और समझाइश दें। पुलिस लगातार ऐसे पोस्ट को मॉनिटर कर रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com