भिलाई – कोरोना के बढ़ाते प्रकोप को रोकने के सम्माज के हर एक बर्ग का योगदान अनिवार्य है। इसी कड़ी में ए सी सी जामुल द्वारा सभी नागरिको के लिए निःशुल्क 24 x 7 इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ मंत्री गुरु रूद्र कुमार के करकमलों से किया गया।
इसका क्रियान्वन ए सी सी ट्रस्ट एवं नगर पालिका परिषद् जामुल के संयुक्त तत्वाधान में किया जावेगा। इस सेवा का लाभ कोविद पीड़ित मरीज मात्र एक कॉल करके ले सकेंगे। इस एम्बुलेंस में 4 स्टाफ भी लगाए गए हैं। साथ ही साथ इस अवसर पर मंत्री जी के द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए आदरणीय मंत्री जी ने समाज के सभी लोगों को मिल कर जनभागीदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया और तेजी से वेक्सिनेशन के लिए लोगो जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं राजेंद्र नायक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री मंडावी, जामुल थाना, दिनेश नीताम, इंजीनियर, नगर पालिका का सम्मान भी किया।
ए सी सी, जामुल ने नगर पालिका में कार्यरत सफाई दीदियों के लिए 60 कोरोना किट का भी योगदान दिया जिसमे में दस्ताना, मास्क, जैकेट्स, हैंड वाश समलित है। सुरडुंग प्राथमिक चिकिस्ता केंद्र के लिए 500 लीटर टंकी एवं आटोमेटिक फुट सेनेटाइज़ेशन मशीन प्रदान किया गया। 5 छोटे आटोमेटिक फुट सेनेटाइज़ेशन मशीन भी प्रदान किया गया। फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा के लिए ऐ सी सी जामुल ने 75 लीटर सेनेटाइजर प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख अतिथियों में एसडीएम पाटन विनय पोयाम जी, श्री प्रकाश ठाकुर जी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती सरोजिनी चंद्राकर जी , पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् , श्री अनिल कुमार जी, मानव संसाधन प्रमुख ACC, एल्डरमेन मौजूद रहे।
ए सी सी, जामुल सदा समाज के लोगो को भरपूर मदद कर सके इसकी कोशिश के ACC जामुल के मुखिया श्री वैभव दीक्षित के नेतृत्व एवं श्री अनिल कुमार के मार्ग दर्शन में CSR विभाग की टीम लगातार ग्राउंड में कार्य करती जा रही है।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन श्री ब्रजेश नायक, ए सी सी ट्रस्ट एवं श्री राजेंद्र नायक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी , जामुल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।