
बिग बैश लीग का पहला सीजन 2011 में खेला गया था और तभी से सिडनी थंडर के साथ उस्मान ख्वाजा जुड़े हुए हैं, लेकिन अब वह इस फ्रेंचाइजी टीम का साथ छोड़ रहे हैं। उस्मान ने अपने करियर का इसको सबसे मुश्किल फैसला बताया है। 11 साल बाद उस्मान ने पारिवारिक कारणों से सिडनी थंडर का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।
ख्वाजा ने सिडनी थंडर के लिए 59 मैचों में कुल 1818 रन बनाए हैं, वह अपने होमटाउन ब्रिसबेन के पास रहना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने सिडनी थंडर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है। ख्वाजा की पत्नी रेचेल ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
ख्वाजा ने अपने बयान में कहा, ‘इस फैसले के बारे में मुझे बात करने से नफरत है। एक क्रिकेटर के तौर पर यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था। सिडनी थंडर के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग स्टाफ मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।’
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com