छत्तीसगढ़

8 लाख का हुआ नुकसान, ग्राफिक्स की दुकान में लगी भीषण आग…

कोरबा। बीती रात दर्री स्थित मोहन टॉकीज के पास एक ग्राफिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखें करीब आठ लाख का सामान जल कर राख हो गया घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एनटीपीसी की दमकाल मौके पर पहुची, लेकिन आग कि लपटे इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था।

जिसे देखते हुए सीएसईबी और नगर निगम की दमकल को भी सूचित किया गया मौके पर पहुचे चारों दमकल वाहनों के मदद से घण्टों मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया दुकान संचालक प्रेम बघेल ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था ।

दुकान के ठीक पीछे ही उसका मकान है जहां से कुछ देर बाद आग की लपटें दिखाई दी, दुकान के पास आकर देखने पर पता चला कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है जिसके बाद तत्काल उसने दमकल को सूचाना दी सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची दुकान संचालक के अनुसार अचानक हुई इस आगजनी में उसे लगभग से आठ लाख का नुकसान हुआ है दुकान पर रखे सारे ग्राफिक्स के मशीन और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button