अवैध रूप से शराब तस्करी कराने वाले लोगो पर पुलिस की बडी कार्यवाही…

छत्तीसगढ़ / पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक सजय महादेवा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे निजात अभियान मुहिम में आज दिनांक 23.02.2021 को अवैध रूप से शराब बिक्री करने के नियम से परिवहन करने वाले विधि से संर्घष ।
बालक के कब्जे से 35 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 क्रमांक सीजी 04.एम.क्यू. 2038 एवं आरोपी जीवन सिंह राजपुत के कब्जे से 23 पौवा देशी प्लेन मंदिरा व घटना में प्रयुक्त एक्स एल 100 क्रमांक सीजी 08 जेड 6394 को जप्त करने में सफलता मिली।
उक्त कार्यवाही में. सउनि डेजलाल मांडले प्र0आर0 698 रमेश सिन्हा, 216 केवलराम, 542 राकेश काडे, आर0 1327 प्रेमसागर बांधव एवं 944 नरेन्द्र ठाकुर ,आर. 222 मनीष रावटे, 1103 किशोर कंगाली , 435 तेज पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com