छत्तीसगढ़दुर्ग

कोर्ट में अधिवक्ता को महिला ने मारा थप्पड़, थाने पहुंचे वकील…थप्पड़ मारने की वजह भी जानिए…

भिलाई। न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता को महिला द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी जनक नंदिनी कौशिक 56 वर्ष की बेटी का पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का मामला फैमली कोर्ट में विचाराधीन है।

जिसमें अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे द्वारा पैरवी की जा रही है। न्यायालय में प्रकरण के निराकरण में हो रहे विलंब को लेकर जनक नंदनी ने अधिवक्ता के समक्ष आपत्ति दर्ज की। साथ ही पुत्री को भरण पोषण की राशि दिलाए जाने की मांग की गई।

कोर्ट में अधिवक्ता को महिला ने मारा थप्पड़, थाने पहुंचे वकील...थप्पड़ मारने की वजह भी जानिए...

अधिवक्ता ने महिला को समझाइश देते हुए बताया गया कि कोरोना काल के कारण न्यायालयीन कार्य बाधित हुआ है और इसी कारण प्रकरण के निराकरण में विलंब हो रहा है। जिस पर महिला आक्रोशित हो गई और अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर अन्य अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर दुर्ग कोतवाली में शिकायत की गई।

अधिवक्ताओं में आक्रोश आज धरना भी

जिला अधिवक्ता संघ की बुधवार को आवश्यक बैठक संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। लगातार अधिवक्ताओ के साथ हो रहे हमले मारपीट पर चिंता व्यक्त की गई ,साथ ही रायगढ़ में हाल ही में अधिवक्ताओ के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश भर में एडवोकेट पोटेक्शन एक्ट लागू करने रायगढ़ के तहसीलदार के ट्रांसफर को अपर्याप्त बताते हुए उसे बर्खास्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर 24 फरवरी को सुबह 11 से 5 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन न्यायालय परिसर के सामने रखने का निर्णय लिया गया।

सीएम और राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग को सौंपा जाएगा।  बैठक में संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन ,उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी,सुनीता कसार,सचिव रविशंकर सिंह,कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव कृष्ण राज चंदेल,सांस्कृतिक सचिव मोनिका सिंह,ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकार, के पी साहू,सदस्य अशोक सन्हिा,अमर जैन,आकाश कश्यप ,आशीष शुक्ला, उमा भारती साहू,चन्द्रकला साहू उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ व मनोज मिश्रा ने दी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button